नई दिल्ली, जुलाई 12 -- भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि वह अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके और तीसरे दिन लंच से पहले रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। अपनी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने दो छक्के लगाए और इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं पंत टेस्ट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। ऋषभ पंत ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दूसरे छक्का लगाने के साथ ही रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 67 मैचों में 88 छक्के जड़े हैं, जबकि ऋषभ...