नई दिल्ली, मई 25 -- इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व वाली इंडिया ए टीम रविवार को इंग्लैंड पहुंच गई है। सीरीज की शुरुआत 30 मई को कैंटरबरी में होगी, जबकि दूसरा मैच छह जून से नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा। भारत की इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज से पहले लाल गेंद के ये दो मैच खेले जाएंगे। इस दौरे पर इंडिया ए टीम दौरे पर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच और भारतीय सीनियर टीम के साथ एक इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलना है। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने ऋतुराज गायकवाड़, तनुश कोटियन, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु के साथ एक तस्वीर शेयर की, उन्होंने कैप्शन लिखा, "वर्क क्रू"। टीम का नेतृत्व अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे, जो बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 101 प्रथम श...