नई दिल्ली, जून 9 -- भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को भारत का 37वां टेस्ट कप्तान बनाया गया। सीरीज हेडिंग्ले में शुरू होगी, जिसके बाद एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और ओवल में टेस्ट मैच खेले जाएंगे। शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम ने रविवार को प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हालांकि ट्रेनिंग सेशन के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथ में चोट लगी, जिसने भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। ऋषभ पंत को आगामी दौरे के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें टीम का उप कप्तान चुना गया है। चोट से वापसी के बाद ऋषभ पंत व्हाइट बॉल क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग प...