नई दिल्ली, मई 30 -- करुण नायर ने शुक्रवार को इंडिया ए के लिए खेलते हुए दमदार शतक लगाया है। उन्होंने कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन 100 से ज्यादा रन बनाए हैं। करुण नायर ने 155 गेंदों में शतक पूरा किया। ये उनकी 24वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी है। नायर को आगामी पांच मैचों की इंग्लैंड सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में जगह मिली है, वह आठ साल बाद टीम में लौटे हैं। करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नौ मैचों में 54 के औसत से 863 रन बनाए। नायर ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। उन्होंने टेस्ट मैच में 67 के औसत से 374 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तिहरा शतक भी लगाया था, वह वीरेंद्र सहवाग के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। दिसंबर 2016 में वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत की ओर...