नई दिल्ली, मई 30 -- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 29 मई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों ने खूब तबाही मचाई और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 400 रन बोर्ड पर लगाए। ODI क्रिकेट के इतिहास में यह 28वां मौका है जब कोई टीम 400 या उससे अधिक रन बनाने में कामयाब हुई हो, वहीं इंग्लैंड ने यह कारनामा 6ठी बार किया है। मगर.मगर.मगर, इस बार इंग्लैंड ने जो किया है वो वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। यह भी पढ़ें- मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने बिना किसी खिलाड़ी के शतक के दम पर 400 रन का आंकड़ा छुआ है। जी हां, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले म...