नई दिल्ली, जून 26 -- इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम में जगह दी गई है। जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम में चार साल बाद वापसी हुई है। इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट दो जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होगा। आर्चर ने इस सप्ताह की शुरुआत में चार साल से अधिक समय के बाद लाल बॉल से अपना पहला मैच खेला। वह चेस्टर-ले-स्ट्रीट में डरहम के खिलाफ चार दिवसीय मैच में ससेक्स के लिए उतरे और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की झलक दिखाई। आर्चर ने 31 रन बनाए और 18 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। भारत के खिलाफ एंडरसन तेंदुलकर सीरीज के पहले टेस्ट में आर...