नई दिल्ली, जुलाई 20 -- इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार, 19 जुलाई को उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर भारत को 8 विकेट से धूल चटाई। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों के सामने 29 ओवर में 144 रनों का टारगेट रखा था। हालांकि बारिश ने फिर दस्तक दी और इंग्लैंड के टारगेट में बदलाव हुआ। टीम ने 21 ओवर में 115 रन चेज कर जीत दर्ज की और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है घर पर सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने का। इंग्लैंड से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के नाम था। यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच हुआ रद्द, भारतीय खिलाड़ियों की जिद्द के आगे WCL को झुकना पड़ा इंग्लैंड की यह अपने घर 182 मैचों में 121 जीत है। अब इंग्लिश टीम घर पर सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली मह...