नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- एशेज पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा कर लिया है। 5 टेस्ट मैच की सीरीज में उसने 3-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अभी ही अपने नाम कर ली है। अब इंग्लैंड पर वाइटवॉश का खतरा मंडरा रहा है। जिस तरह शुरुआती तीनों मैचों में इंग्लैंड ने सरेंडर किया है, उससे अगर बाकी दोनों मैच में भी वह चारों खाने चित हो तो हैरानी की कोई बात नहीं है। इंग्लैंड के इस लचर प्रदर्शन पर वहां के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई हंस रहे हैं। इंग्लिश टीम सबक सीखने के लिए तैयार ही नहीं है। मौजूदा एशेज पर कब्जे का इंग्लैंड का सपना रविवार को तब हवा हो गया जब ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी जीत हासिल की। उसने मेहमान टीम को 82 रन से शिकस्त दी। इसके बाद वॉन ने द टेलिग्राफ के अपने कॉलम में लिखा, 'इंग्लैंड ने सो...