नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- Women's Cricket World Cup 2025 का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहटी में खेला जा रहा है, लेकिन इस मैच में 320 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम की जैसी शुरुआत रही है, वह शर्मनाक की कही जाएगी। इसके पीछे का कारण ये भी है कि इंग्लैंड की महिला टीम ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर पहले तीन विकेट खो दिए। ये स्कोर था, सिर्फ एक रन...। इतना ही नहीं, इंग्लैंड की टीम के टॉप 3 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला और ये इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के इतिहास में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ है। सेमीफाइनल मैच में विशाल स्कोर का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद रही होगी, लेकिन साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड की नींव को ही हिला दिया। इ...