नई दिल्ली, अगस्त 15 -- इंग्लैंड ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। ऑलराउंडर जैकब बेथेल को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पहली बार इंग्लैंड ने टीम का कप्तान बनाया गया है। बेथेल डबलिन में जब टीम का नेतृत्व करने उतरेंगे तो वह इंग्लैंड पुरुष टीम के सबसे युवा कप्तान बनेंगे। इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। वनडे सीरीज हेडिंग्ले में दो सितंबर से शुरू होगी। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की इंटरनेशनल टी-20 सीरीज डबलिन के मालाहाइड में आयोजित की जाएगी, जिसका पहला मैच बुधवार (17 सितंबर) को होगा। सॉनी बेकर को पहली बार इंग्लैंड की टीम में जगह मिली है। उन्होंने इंग्लैंड लॉयस, विटालिटी ब्लास्ट तथा द हंड्रेड में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। बेथेल को छोड़कर सभी फॉर्मेट के टेस्ट ...