नई दिल्ली, जून 20 -- अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और ग्रीम स्मिथ का मानना ​​है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के हाल में संन्यास लेने से भारतीय टीम काफी अनुभवहीन हो गई है। उन्होंने कहा कि इससे शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम को इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिचों पर संघर्ष करना पड़ेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। आईपीएल 2025 के टॉप स्कोरर साई सुदर्शन लीड्स टेस्ट के जरिए भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। हेडन ने आईसीसी से कहा, ''मुझे लगता है कि भारत को वास्तव में संघर्ष करना पड़ेगा। शुभमन गिल युवा कप्तान हैं, जो पूरी तरह से प्रतिकूल माहौल और तेज गेंदबाजों के लिए अनुक...