नई दिल्ली, जुलाई 18 -- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर तबाही मचा रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले और शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ उन्होंने इंग्लैंड में भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई हुई है। यूथ वनडे सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, वहीं अब टेस्ट में उनकी परीक्षा जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा और फिर गेंदबाजी में भी विकेट लेकर दुनिया को बताया कि उनमें अच्छा ऑलराउंडर बनने की भी योग्यता है। वैभव रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तो बना रहे हैं, मगर फैंस उनकी कामाई के बारे में जानना चाहते हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि वैभव इंग्लैंड दौरे पर कितना कमा रहे हैं। बीसीसीआई उन्हें एक मैच की कितनी फीस देता है। तो आईए बिना किसी ...