नई दिल्ली, अगस्त 23 -- दक्षिण अफ्रीकी पुरुष टीम के चयन पैनल ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सीमित ओवरों के दौरे के लिए टीम की घोषणा की। इंग्लैंड और अफ्रीका के बीच इंग्लैंड और वेल्स में 2 से 14 सितंबर के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज के बाद 15 सदस्यीय टी20 स्क्वॉड में कई बदलाव देखने को मिले हैं। डेविड मिलर और बल्लेबाज डोनोवन फरेरा दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद पहली बार टी20 सेटअप में वापसी कर रहे हैं। स्पिनर केशव महाराज को भी टीम में वापस बुलाया गया है। टीम ने पांच बदलाव किए हैं। यह भी पढ़ें- संन्यास की रिपोर्ट के बीच कोहली ने उठाया बल्ला, लॉर्ड्स में जमकर बहाया पसीना दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम: टेम्बा बावुमा, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ...