नई दिल्ली, मई 10 -- IPL 2025 एक सप्ताह के लिए स्थगित हो चुका है और टीम इंडिया का अगला दौरा इंग्लैंड का है, जहां पांच टेस्ट भारतीय टीम को खेलने हैं। इस दौरे के लिए भारतीय टीम के 6 मई को इंग्लैंड निकलने की संभावना है। इससे पहले टीम का चयन होना है, जिसकी संभावित तारीख सामने आ गई है। उधर, कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। इसके अलावा विराट कोहली ने भी रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहने की बात बोर्ड से कही है। हालांकि, बोर्ड ने विराट को फिर से इस फैसले पर विचार करने के लिए कहा है। दरअसल, बीसीसीआई विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे के लिए मनाना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, बीसीसीआई चाहती है कि वे कुछ समय तक खेलते रहें। वहीं, क्रिकबज की रि...