नई दिल्ली, मई 30 -- IPL 2025 का करवां खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। 20 जून से शुरू होने वाले इस टूर पर भारत मेजबानों के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई 18 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम थोड़ी हलकी दिखाई दे रही है, मगर अब इन्हीं खिलाड़ियों को दिग्गजों की जगह को भरना है। केएल राहुल को रोहित शर्मा के बाद टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में यह स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए स्पेशल तैयारियों में जुट गया है। यह भी पढ़ें- पानी पिलाता है ये....कोहली ने मैदान पर की मुशीर की बेइज्जती? जानिए क्या हुआ था द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल लगभग 20 दिन पहले इंग्लैंड के लिए...