नई दिल्ली, मई 11 -- भारतीय टीम अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान इस महीने के अंत में करने वाली है। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। हालांकि इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जबकि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने बीसीसीआई से संन्यास लेने को लेकर चर्चा की है, जिसके बाद नए कप्तान की तलाश शुरू हो गई है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुभमन गिल टीम के नए टेस्ट कप्तान हो सकते हैं। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए। माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा, ''अगर मैं भारत होता, तो मैं इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली को कप्तानी देता...