नई दिल्ली, मई 16 -- IPL 2025 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड का दौरा करना है। इस टूर से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के अचानक रिटायरमेंट ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। भारतीय टेस्ट टीम को दो स्तंभ माने जाने वाले रोहित-कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया के सामने कई सवाल खड़े हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी किसे मिलेगी, कौन यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करेगा और सबसे बड़ा सवाल यह है कि नंबर-4 पर कौन विराट कोहली की कमी पूरी करेगा। इन सभी सवालों के जवाब आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय प्लेइंग XI को चुनकर देने की कोशिश की है। यह भी पढ़ें- KKR पर मंडराया IPL से बाहर होने का खतरा, क्या RCB को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारती...