नई दिल्ली, मई 13 -- दिल्ली की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सरनदीप सिंह भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने से हैरान हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि विराट ने उन्हें बताया था कि वह अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, सोमवार की दोपहर को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपने 14 साल के टेस्ट सफर को विराट ने 12 मई को समाप्त कर दिया। विराट की घोषणा सुनकर सरनदीप आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि उनकी भागीदारी को देखते हुए, जिसमें 13 साल बाद जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी भी शामिल थी। सरनदीप ने जियो हॉटस्टार पर कहा, "मुझे यह सुनकर आश्चर्य हुआ (कोहली ने संन्यास की घोषणा की)। रणजी मैच से पहले, मैंने उनसे बात की; उन्होंने कहा कि वह खेलना च...