नई दिल्ली, जून 9 -- पूर्व क्रिकेटरों ने सोमवार को शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड में कामयाबी के लिये हालात के अनुकूल ढलने की सलाह दी। इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन का मानना है कि पांच टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला भारत के लिये 'कुछ खास' की शुरुआत हो सकती है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने इंग्लैंड दौरे को कठिन बताया है। वॉन ने गिल को कप्तान बनाए जाने को साहसिक फैसला करार दिया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस दौरे के लिये नहीं चुने गए हैं। नए नवेले टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा कांटों भरे ताज की तरह है। चुनौती बड़ी है, लेकिन मौका भी उतना ही बड़ा है खुद को साबित और बतौर कप्तान स्थापित करने का। चेते...