नई दिल्ली, फरवरी 15 -- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उनका मानना है कि जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम यह टूर्नामेंट नहीं जीत सकती क्योंकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। इंग्लैंड ने हाल ही में हुए भारत दौरे पर तीन मैच की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें उन्हें 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी से करेगा। इंग्लैंड के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें हैं। इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में जोस बटलर की टीम ना तो बैट से और ना ही गेंद से...