सोनभद्र, मई 31 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम परिसर स्थित बीएसए समृद्धि एके डमी के क्रिकेटर उत्कर्ष, ऋषभ राज, आदित्य गौतम और कोच सोएब और निशांत जौहरी, नोएडा स्थित सीएसएफ एकेडमी में एक माह का प्रशिक्षण ले रहे है। इसमें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के कोच निक ब्रूम, तमिलनाडु के पूर्व रणजी खिलाड़ी श्रीधर क्रिकेटरों और कोच को क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे है। एकेडमी से जुड़े देवनाथ सिंह ने बताया कि यह बहुत उत्साह जनक क्षण है। सोनभद्र के बनवासी सेवा आश्रम के तीन प्रतिभाशाली बच्चे अपने क्रिकेट कौशल को निखारने के लिए नोएडा में सीएसएफ/एलएसजी क्रिकेट अकादमी पहुंचे हैं। वे 28 मई से 28 जून 2025 तक विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की देखरेख में एक महीने तक गहन प्रशिक्षण लेंगे। इसमें यूके के इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के कोच...