नई दिल्ली, जुलाई 31 -- टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर सबकुछ सही नहीं चल रहा। कभी अंपायर की अंपायर्स कॉल भारतीय टीम को ले डूबती है तो कभी अंपायर का बॉल चेंज करने के प्रति रवैया अच्छा नहीं दिखता। इसके अलावा अब आखिरी टेस्ट से पहले पिच क्यूरेटर के साथ हुआ बवाल किसी से छिपा नहीं है। इस बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मैच रेफरी से बॉल चेंज प्रोटोकॉल को लेकर शिकायत की है। लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच के दौरान भारतीय टीम को बॉल चेंज का बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम मैनेजमेंट का यह भी मानना है कि गेंदों के चयन में इंग्लैंड को 'तरजीही' व्यवहार दिया गया और यह मुद्दा आईसीसी मैच रेफरी के समक्ष आधिकारिक रूप से उठाया गया है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान विव...