नई दिल्ली, जुलाई 4 -- follow on score for 587 Runs: बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड और इंडिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-0 से आगे चल रही इंग्लैंड की टीम पर दूसरे टेस्ट मैच में फॉलो-ऑन का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। दूसरे दिन के आखिर में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में दो और विकेट इंग्लैंड ने खोए। ऐसे में इंग्लैंड पर पारी से मुकाबला हारने का भी खतरा मंडरा रहा है। अब सवाल ये उठता है कि भारत ने 587 रन बनाए हैं। ऐसे में इंग्लैंड की टीम को कितने रन बनाने हैं, ताकि फॉलो-ऑन टाला जाए। आईसीसी के नियमों के अनुसार पांच दिवसीय टेस्ट मैच में स्...