नई दिल्ली, मई 1 -- भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल ने गुरुवार को ब्रिटिश संसद में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस हमले के खिलाफ ब्रिटेन सरकार से भारत के साथ खड़े होने और आतंकवाद के खिलाफ साझा कार्रवाई की मांग की है। प्रीति पटेल ने संसद में कहा, "मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस भीषण और हिंसक आतंकी हमले से प्रभावित हुए हैं। हमें इसे साफ-साफ आतंकवाद कहना चाहिए, क्योंकि यह नागरिकों, पर्यटकों और अल्पसंख्यकों पर लंबे समय से हो रहे हमलों की एक श्रृंखला का हिस्सा है।" उन्होंने कहा, "हमारे भारत के साथ लंबे समय से सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी साझेदारी रही है, जो 2002 की नई दिल्ली घोषणा से शुरू हुई थी। इसके बाद 2016 में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी, 2022 में घोषित व्यापक रण...