नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नया साल आज से शुरू हो चुका है। इसी बीच इंग्लैंड की टेस्ट टीम को बैजबॉल क्रिकेट से हटने की सलाह दी गई है। इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट को ताबड़तोड़ अंदाज में खेलने के लिए कुछ सालों से फेमस है। हालांकि, इसमें इतनी सफलता नहीं मिली है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड की टीम को इस स्टाइल से हटने के लिए कहा है। मेलबर्न में एशेज टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीता। इस मैच में मिली जीत को माइकल वॉन ने लॉटरी बताया है। वॉन ने कहा है कि आपको सिडनी में टेस्ट मैच जीतने के लिए दमखम दिखाना होगा। इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज को हार चुकी है। हालांकि, थोड़ा सा सुकून इंग्लैंड की टीम को इस बात का मिला होगा कि टीम ने करीब 15 साल में पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में जीता है। अब आखिरी ...