नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- पर्थ में एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को करारी हार मिली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जेफ्री बॉयकॉट ने अपनी टीम की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने टीम पर 'बेवकूफी भरी गलतियां' दोहराने का आरोप लगाया। बॉयकॉट ने ये भी कहा है कि इंग्लैंड की टीम अपनी खराब सोच की वजह से मैच हारी।जेफ्री बॉयकॉट का यह कमेंट उस समय आया, जब बेन स्टोक्स ने इस बात को खारिज किया था कि इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी उनकी टीम की आलोचना नहीं करते। उन्होंने कहा था कि मॉर्डन खेल आगे बढ़ चुका है। वहीं, बॉयकॉट ने यह साफ किया कि अनुभव अभी भी मायने रखता है, खासकर तब जब छोटी-मोटी, टाली जा सकने वाली गलतियां इंग्लैंड को जरूरी मैच गंवाने पर मजबूर कर रही हैं जेफ्री बॉयकॉट ने द टेलीग्राफ को लिखे ...