नई दिल्ली, जुलाई 29 -- इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि भारत के खिलाफ निर्णायक पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आराम देना चाहिए। तेज गेंदबाज ने चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है । आर्चर ने लॉडर्स टेस्ट में वापसी करते हुए तीसरी गेंद पर ही विकेट लिया और मैच में पांच विकेट चटकाये। उन्होंने मैनचेस्टर में पिछला टेस्ट भी खेला। ब्रॉड ने स्काई स्पोटर्स से कहा ,'' हम चार साल तक आर्चर को बाहर नहीं रख सकते और फिर वापसी के बाद उससे इतनी ज्यादा गेंदबाजी कराके फिर अगले चार साल तक बाहर नहीं कर सकते।'' यह भी पढ़ें- 'जडेजा में विदेश में जिताने की क्षमता नहीं', मैनचेस्टर के हीरो पर उठा सवाल आर्चर ने मैनचेस्टर में चार विकेट लिये जबकि इंग्लैंड के बाकी गेंदबाज लय के लिये जूझते नजर आये । ब्रॉड ने कहा , ''...