नई दिल्ली, जुलाई 5 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन तक भारत ने मेजबानों पर 244 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए शुभमन गिल के दोहरे शतक के दम पर 587 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 पर सिमट गई। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने इस दौरान 303 रनों की मेराथन साझेदारी की। पहली पारी में 180 रनों की बढ़त लेने के बाद भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। टीम इंडिया की कुल बढ़त अब 244 रनों की हो गई है। अब सवाल यह है कि भारत को चौथी पारी में इंग्लैंड को क्या टारगेट देना चाहिए। यह भी पढ़ें- 25 गेंदों के अंदर इंग्लैंड ने गंवाए 9 विकेट, भारत के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को...