नई दिल्ली, जुलाई 29 -- इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान सर ज्योफ्री बॉयकॉट ने भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की तरफदारी की और अपनी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को लताड़ लगाई। बॉयकॉट का कहना है कि दोनों भारतीय बल्लेबाजों को पूरा हक था कि वे खेलते रहें और मैनचेस्टर टेस्ट को जल्दी ड्रॉ करने के बेन स्टोक्स के अनुरोध को न मानें। ज्योफ्री बॉयकॉट एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के आखिरी दिन के आखिरी घंटे में हुए हैंडशेक ड्रामे के लिए इंग्लैंड के कप्तान की जमकर आलोचना की। इंग्लैंड की टीम ने मैच को जीतने की पूरी कोशिश आखिरी दिन की, लेकिन रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने मेजबानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया था। जब यह पूरी तरह तय हो चुका था कि अब इस मैच का नतीजा ड्रॉ के रूप में ही निकलेगा तो इंग्लैंड के कप्तान ने चालाकी दिखाते हु...