अयोध्या, अक्टूबर 10 -- अयोध्या । इंग्लैंड के वेलिंगबोरो शहर के मेयर राज मिश्रा ने गुरुवार को रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी और पार्षदों ने उनका स्वागत किया। राज मिश्रा के साथ इंग्लैंड से 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी अयोध्या पहुंचा था।दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में मेयर राज मिश्रा ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे सौभाग्यपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि जब से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है, तब से वे दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे थे। देर से आने पर उन्होंने भगवान रामलला से क्षमा भी मांगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि विश्व के नेता हैं। उन्होंने जिस दूरदृष...