नई दिल्ली, जून 23 -- लीड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने मेजबानों को पहली पारी में 465 रनों पर समेट 6 रनों की बढ़त हासिल की थी। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल के साथ केएल राहुल मौजूद हैं। केएल 47 रन बनाकर अर्धशतक के करीब है, वहीं भारत की लीड 96 रनों की हो गई है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के दिमाग में भी यही सवाल होगा कि इंग्लैंड को क्या टारगेट दिया जाए। कितना टारगेट इस मैदान पर सेफ होगा। यह भी पढ़ें- जब तक भगवान ने लिखा है तब तक.किस बात पर भड़के बुमराह? क्यों दिया ऐसा जवाब चौथी पारी में वैसे तो बैटिंग करना आसान नहीं होता, मगर हेडि...