नई दिल्ली, जुलाई 6 -- मोर्ने मोर्कल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन देर से पारी घोषित करने के भारत के फैसले का बचाव किया है और कहा है कि वे इंग्लैंड और बाजबॉल के बारे में चिंतित नहीं थे। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 427 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल ने 161 रन बनाए और रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जड़े। पहली पारी में 180 रनों की बड़त के साथ भारत ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 608 रनों का टारगेट रखा है। इस स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड 72 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुका है। मैच के पांचवें और आखिरी दिन मेजबानों को जीत के लिए 536 रनों की दरकार है और उनके हाथों में 7 विकेट शेष है। यह भी पढ़ें- एजबेस्टन में ड्रॉ के लिए खेलेगा इंग्लैंड? कोच बोले- हम इतने मूर्ख नहीं है कि. जब भारत ने पारी घोषित की तो कई फैंस और क्रिकेट ...