नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- हर एक खिलाड़ी अपने डेब्यू को याद रखना चाहता है, लेकिन इंग्लैंड के एक गेंदबाज के साथ जो गुजरी है, उसे वह याद रखना पसंद नहीं करेगा। दरअसल, लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज सन्नी बेकर ने डेब्यू किया, जो उनका इंटरनेशनल डेब्यू था। उम्मीद की जा रही थी कि वे अपनी पेस से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को घुटनों पर ले आएंगे, लेकिन मेजबान टीम ने जितनी खराब बल्लेबाजी की, उससे भी घटिया सन्नी बेकर की गेंदबाजी रही। युवा तेज गेंदबाज सन्नी बेकर के लिए यह मैच एक बुरे सपने जैसा रहा। सन्नी बेकर ने अपने पहले ही वनडे मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे इंग्लैंड के लिए वनडे इंटरनेशनल डेब्यू में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए ...