नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन स्मिथ का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। स्मिथ के परिवार उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को साउथ पर्थ में अपार्टमेंट में स्मिथ का अचानक निधन हो गया। स्मिथ ने 1988 और 1996 के बीच इंग्लैंड के लिए खेले 62 टेस्ट मैचों में 43.67 की औसत से 4,236 रन बनाए, जिसमें नौ शतक भी शामिल थे, और वह उस टीम का हिस्सा थे जो 1992 विश्वकप फाइनल तक पहुंची थी। एक बयान में, स्मिथ के परिवार ने कहा कि बहुत दुख और नुकसान के साथ हमें यह बताना पड़ रहा है कि रॉबिन अर्नोल्ड स्मिथ का निधन हो गया है। रॉबिन की सोमवार को साउथ पर्थ के उनके अपार्टमेंट में अचानक उनका निधन हो गया। उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। बयान में कहा गया, "2004 में खेल से संन्यास के बाद से, शराब और मानसिक स्वास्थ्य से ...