नई दिल्ली, जुलाई 9 -- भारतीय टेस्ट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है। लीड्स में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से मात दी, जबकि भारत ने एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से दमदार जीत हासिल की। तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार से खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। पहले ही मैच में भारतीय टीम ने पांच शतक लगाए थे। वहीं दूसरे मैच में गिल ने दोहरा शतक लगाने के साथ 161 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा है कि उनकी टीम के पास भारत के सभी बल्लेबाजों के लिए प्लान है। एजबेस्टन में भारतीय टीम ने पहली बार जीत दर्ज की थी।...