नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 'एशेज 2025' का आगाज शुक्रवार 21 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा और इस टेस्ट मैच के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, जिस वजह से इस टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे। वहीं 15 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ऐसा हो रहा है जब दो खिलाड़ियों को एक साथ डेब्यू का मौका मिल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जेक वेदराल्ड और ब्रेंडन डोगेट डेब्यू करने वाले हैं। यह भी पढ़ें- रूट मिटाना चाहेंगे ये कलंक; पोंटिंग को पछाड़ने पर होगी नजरें, सचिन नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में आखिरी बार 2010-11 में ऐसा हुआ था, जब एक मैच में दो खिलाड़ियों को ...