नई दिल्ली, जुलाई 1 -- भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 से एक दिन पहले ब्रिस्टल में अभ्यास सत्र में वापसी की। उन्हें पिछले हफ्ते ईसीबी डेवलपमेंट XI के खिलाफ टी20 अभ्यास मैच के दौरान सिर पर गेंद लगी थी, जिसके बाद उन्होंने पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एहतियातन नहीं खेला था। हरमनप्रीत के खेलने को लेकर फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा। भारत की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा ने सोमवार को बताया, ''यह सकारात्मक संकेत हैं कि वह (हरमनप्रीत) आज अभ्यास सत्र में शामिल हुईं। अभ्यास सत्र के बाद उनका मूल्यांकन और निगरानी की जायेगी।'' यह स्पष्ट नहीं है कि हरमनप्रीत को सिर में चोट कब और कैसे लगी, लेकिन उस मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 28 रन बनाए थे, जिसमें चार चौके शामिल थे। इसके बाद वह लेग स्पिनर सेरा ग्लेन की गेंद पर पगबाध...