नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में धमाकेदार जीत के साथ एशेज 2025 का आगाज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे मुकाबले के लिए 14 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट होगा जो दूधिया रोशनी में पिंक बॉल से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किए हैं, जिन 14 खिलाड़ियों को पहले टेस्ट के लिए चुना गया था, उन्हें ही दूसरे टेस्ट के लिए भी मौका दिया गया है। इसका मतलब यह है कि नियमित कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते लगातार दूसरा एशेज टेस्ट भी मिस करने वाले हैं। ऐसे में स्टीव स्मिथ ही दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर होंगे बर्खास्त ...