नई दिल्ली, मई 24 -- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से चूकने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर माना जा रहा था कि वे इंग्लैंड के दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन शनिवार 24 मई को चुनी गई टीम में उनका नाम शामिल नहीं है। बीसीसीआई और टीम इंडिया चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बता दिया है कि इस दिग्गज गेंदबाज का नाम इंग्लैंड के दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में क्यों नहीं है। अजीत अगर ने बताया है कि उनको ताजा चोट लगी है और ये एक बड़ा सेटबैक उनके लिए हैं और वर्कलोड के कारण वे टीम का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया, ''उनका कार्यभार उतना नहीं है जितना होना चाहिए। हमें उम्मीद थी कि वह उपल...