हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के युवा तेज गेंदबाज आदित्य रावत का चयन भारत की अंडर-19 टीम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही यूथ टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच के लिए हुआ है। आदित्य इससे पहले भी अंडर-19 भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेल चुके हैं। मल्ली बमौरी निवासी सुनीता रावत और दिलीप रावत के पुत्र आदित्य, वीनू मांकड़ ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। एनसीए कैम्प बेंगलुरु में हिस्सा ले चुके हैं। आदित्य के चयन पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के हल्द्वानी कार्यालय में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, अल्मोड़ा सचिव हर्ष गोयल, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, जगमोहन बगडवाल, किशन अनेरिया, लीला कांडपाल, नरेन्द्र अधिकारी, रवि नेगी, मनोज जोशी, अन्नू ढेला ने उन्हें ब...