नई दिल्ली, जून 25 -- बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया। भारत ने 371 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से चेज कर लिया। इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद स्टोक्स ने इंग्लैंड के उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए, जिन्होंने भारत की हार की स्क्रिप्ट लिखी। उन्होंने जीत का श्रेय सलामी बल्लेबाज बेन डकेट, जैक क्रॉली के अलावा तेज गेंदबाज जोश टंग को दिया। बता दें कि डकेट और कॉली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत बैकफुट पर चल गया। डकेट ने 170 गें...