नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए मंगलवार 22 जुलाई का दिन बेहद खास रहा। भारतीय महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों सीमित ओवरों की सीरीज जीती हैं। पांच मैचों की टी20 सीरीज पर टीम इंडिया ने 3-2 से कब्जा किया था और अब तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर इतिहास रचा है। भारत ने चौथे देश में पांचवीं बार ये कारनामा दोहराया है। इससे पहले दोनों सीरीज भारत ने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका (दो बार) और वेस्टइंडीज में भी जीती हैं। सीरीज के निर्णायक मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से कमाल किया, जबकि क्रांति गौड़ ने गेंद से क्रांति लिख डाली। इस मैच की बात करें तो वनडे सीरीज का ये डिसाइडर मुकाबला था, जिसमें भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। कप्तान के फैसले पर सभी खरे उतरे। खुद कप्तान ...