नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नया वनडे और टी20 कप्तान मिल गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने इंग्लैंड की वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम के नए कप्तान की घोषणा की है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के कप्तान जोस बटलर थे, लेकिन टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उनको कप्तानी छोड़नी पड़ी। अब ईसीबी ने हैरी ब्रूक को सीमित ओवरों की टीम का कप्तान घोषित किया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक मीडिया रिलीज जारी करते हुए कहा है कि हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की मेंस व्हाइट बॉल टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। ब्रूक ने जोस बटलर की जगह ली है, जिन्होंने पिछले महीने पाकिस्तान में ICC चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड के जल्दी बाहर होने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था। 26 वर्षीय ब्रूक जनवरी 2022 में ...