नई दिल्ली, मार्च 11 -- इंग्लैंड की टीम हाल ही में भारत आई थी, जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इन 8 मैचों में से इंग्लैंड की टीम एक ही मुकाबला जीत पाई थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पहुंची, जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी थी। उस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान की टीम एक मुकाबला तक नहीं जीत पाई। ऐसी ही हालत इंग्लैंड की लीजेंड टीम की हो रही है। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 में खेल रहे हैं, लेकिन टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं। इतना ही नहीं, इंग्लैंड मास्टर्स टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। कुमार संगकारा ने शानदार शतक के साथ श्रीलंका मास्टर्स को इंग्लैंड मास्टर्स पर नौ विकेट से शानदार जीत दिलाई। इसी के साथ श्रीलंका...