नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- इंग्लैंड की महिला टीम की पूर्व क्रिकेटर सूसी विल्सन रोवे को स्टेज 4 कैंसर से पीड़ित पाया गया है। लंग कैंसर उनका जानलेवा है। इंग्लैंड के लिए 22 टी20 इंटरनेशनल और 1 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाली सूसी विल्सन रोवे को अपने कैंसर के बारे में तब पता चला, जब उनके पेट में बच्चा था। विल्सन रोवे ने इंग्लैंड के अलावा डोमेस्टिक टीम केंट के लिए नियमित क्रिकेट खेली। उन्होंने बताया कि कैंसर का दुर्लभ रूप - जिसे एक्सॉन 20 कहा जाता है - उनकी रीढ़ और लिम्फ नोड्स में फैल गया है। 38 वर्षीय विल्सन रोवे को पसलियों और स्कैपुला क्षेत्र में 'महीनों तक दर्द से जूझने' के बाद इसका पता चला। शुरुआत में दर्द का कारण मांसपेशियों में खिंचाव बताया गया था, लेकिन आगे की जांच में पता चला कि उसके बाएं फेफड़े में ट्यूमर है। विल्सन रोवेे, जिन्होंने लंदन ...