नई दिल्ली, फरवरी 6 -- इंग्लैंड की टीम को नागपुर में भारत के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की दोनों पारियों में दमदार शुरुआत मिली, लेकिन इसका फायदा टीम नहीं उठा पाई। इंग्लैंड की टीम को पहले वनडे मैच में हार का सामना क्यों करना पड़ा? इसके पीछे की वजह खुद उनकी टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताई है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड की टीम बल्ले और गेंद से मिली अच्छी शुरुआतों को भुना नहीं पाई। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 75 रन तक कोई विकेट नहीं गंवाया था, जबकि गेंदबाजी में 19 रन पर ही दो विकेट हासिल कर लिए थे। बावजूद इसके टीम पहला वनडे मैच हार गई। कप्तान जोस बटलर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मुकाबले को लेकर कहा, "गेम नहीं जीत पाने से निराश हूं। हमने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की, लेकिन हमने विकेट खो दिए। पिच से आखिर म...