बर्मिंघम, जून 30 -- इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार 30 जून को वे इंग्लैंड की टीम के प्रैक्टिस सेशन को छोड़कर अपने घर लौट गए। 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेला जाना है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हैं या नहीं? जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण एजबेस्टन में सोमवार के अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले मंगलवार को टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं था। उन्हें पिछले सप्ताह इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को कहा, ''तेज गेंद...