नई दिल्ली, जुलाई 9 -- इंग्लैंड की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो लॉर्ड्स टेस्ट मैच मे टीम इंडिया को अनसेटल कर सकता है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। लीड्स में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी, जबकि बर्मिंघम में भारत की बादशाहत दिखी। ऐसे में स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना ​​है कि जोफ्रा आर्चर की टेस्ट टीम में वापसी से इंग्लैंड को एजबेस्टन में भारत के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को परेशान करने में मदद मिल सकती है। इंग्लैंड की टीम ने लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन कमाल का खेल दिखाकर मैच जीता था, लेकिन बर्मिंघम में हर दिन भारत ने मैच को कंट्रोल किया और 336 रनों से मुकाबला जीता। अकेले 430 रन शुभमन गिल ने दोनों पारियों में बनाए। आकाश दीप ने 10 विकेट निकाले। मोहम्मद स...