बिजनौर, अगस्त 2 -- बिजनौर। गुलाब सिंह हिन्दू महाविद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुए प्रतियोगी परीक्षा तैयारी एवं इंग्लिश स्पीकिंग सिखाने के लिए नि:शुल्क संकल्प क्लासेज का शुभारंभ किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर साधना ने कहा कि दोपहर 12:30 बजे से महाविद्यालय में 'संकल्प नामक विशेष कक्षाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी और इंग्लिश स्पीकिंग सीखने का प्रशिक्षण प्रदान दिया जाएगा। अकादमिक डायरेक्टर प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि कक्षाओं का संचालन महाविद्यालय के चयनित, अनुभवी और समर्पित प्राध्यापकों द्वारा किया जाएगा। प्रोफेसर दिनेश सिंह ने कहा कि संकल्प क्लासेज के संचालन के लिए एक ऑडियो-वीडियो तकनीक युक्त विशेष स्मार्ट कक्षा की स्थापना की गई है। डॉ. साजिद अंसारी, मोहम...