बांका, मई 18 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक और पावर सब स्टेशन की मंजूरी बिहार सरकार ने दे दी है। अमरपुर के विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के प्रयास से इस पीएसएस को मंजूरी मिली है। मंत्री ने बताया कि इंग्लिश मोड़ में बनने वाले पावर सब स्टेशन के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है तथा इसके निर्माण के लिए करीब पचास करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पीएसएस के निर्माण की मंजूरी मिली। मंत्री ने कहा कि इंग्लिश मोड़ में पावर सब स्टेशन बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को बिजली संबंधी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा तथा अमरपुर पीएसएस का लोड भी कम हो जाएगा। जिससे शहरी क्षेत्र के लोगों को भी बिजली की आपूर्ति आसानी से होगी। मालूम हो कि अमरपुर में ...